
खैरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, सिर पर हमला करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 28 जून 2025 —
थाना खैरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने बीते वर्ष 17 जून 2024 को एक व्यक्ति के सिर पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सत्यप्रकाश उर्फ सतेन्द्र उर्फ सप्पू पुत्र स्व. कोमल सिंह निवासी बलीपुर, थाना नगला खंगर, उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे मामले शामिल हैं। आरोपी को आज कलूपुरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ हाल ही में थाना खैरगढ़ में मु0अ0सं0 86/25, धारा 109(1)/115(2)/352/351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त आरोपी पर 2009 से लेकर अब तक 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक हत्या का मामला (धारा 302) भी शामिल है।
यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक सोमिल राठी, कांस्टेबल आकाश कुमार और श्रीगोपाल शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।