
ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद बहराइच से जनपद बहराइच तहसील महसी
थाना हरदी क्षेत्र ग्राम गंगापुरवा
जूनियर स्कूल पांच बच्चों ने
खाया जहरीला फल जहरीला फल खाने से बिगड़ी बच्चों की
हालत आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में
कराया गया भर्ती यह बच्चे इंटरवल में स्कूल से कुछ दूरी
पर घूमने निकले थे वहीं पेड़ से तोड़कर खाए जहरीला फल
यह पांचो बच्चे रामवापुर झु्नी दास कुटि के निवासी बताए गए
1-रजनीश पुत्र राकेश
2-शानि पुत्र मालती
3-सूरज पुत्र कल्लू
4-प्रिंस पुत्र बाउ
इन बच्चों ने खाया था जहरीला फल
जहरीला फल खाने से बिगड़ी थी हालत हरदी के रमवापुर खुर्द
गांव निवासी बच्चे जो की
गंगा पुरवा जूनियर हाई स्कूल
के विद्यार्थी है इस विषय में
जब गंगा पूरवा जूनियर स्कूल
के प्रधानाध्यापक से बात की गई
प्रधानाध्यापक लतीफ अहमद जी ने बताया
स्कूल से छुट्टी के टाइम बच्चों की तबीयत कुछ खराब हुई थी
तो हमने उन्हें घर भेज दिया था
जब रमवापुर
ग्राम प्रधान ठाकुर प्रसाद
उपाध्याय
से इस विषय में बात की गई तो ग्राम प्रधान ने बताया
अब बच्चों की हालत ठीक है और वह खतरे से
बाहर है
यह मामला हरदी के रमवापुर खुर्द का है






