A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेशसमाज और विकासस्थानीय समाचार

गढ़कुण्डार महोत्सव हमारी सांस्कृतिक पहचान है। प्रशासन का लक्ष्य है कि गरिमापूर्ण आयोजन के साथ-साथ प्रत्येक आगंतुक को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।” —कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधाओं पर विशेष जोर

निवाड़ी, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर गढ़कुण्डार में आगामी 27 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले ‘गढ़कुण्डार महोत्सव’ की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने मेला परिसर एवं कार्यक्रम स्थलों का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने कहा कि
“गढ़कुण्डार महोत्सव हमारी सांस्कृतिक पहचान है। प्रशासन का लक्ष्य है कि गरिमापूर्ण आयोजन के साथ-साथ प्रत्येक आगंतुक को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।”
व्यवस्थाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर ने मेला परिसर, गजानन माता मंदिर, मुख्य किला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने सभी निर्माण, मरम्मत, सजावट एवं आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण एवं यातायात पर विशेष फोकस
पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था एवं संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए।
मूलभूत सुविधाओं पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
कलेक्टर ने पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था एवं आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं के संबंध में सभी संबंधित विभागों को ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी स्थिति में व्यवस्थाओं में कमी न रहे।
अधिकारी एवं समिति सदस्य रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, एसडीएम सुश्री मनीषा जैन, एसडीओपी के.के. पांडेय, महोत्सव समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!