A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

गढ़वाखेड़ा में दो दुकानों से लाखों का सामान चोरी

पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गढ़वाखेड़ा में असम हाईवे किनारे कई दुकानें है। गांव भरकलीगंंज निवासी जीशान की दुकान के शुक्रवार रात को चोरों ने ताले तोड़कर तार समेत करीब 20 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा गांव करजी निरंजनपुर निवासी सोनू की मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर कई मोबाइल, चार्जर समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी कर दिया। चोरों ने उसके समीप की दो दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश भी की। सूचना पर सेहरामऊ एसओ मृदुलकांत शुक्ला ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंची। एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोरी की घटना संदिग्ध है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!