
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664*कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने 26 जनवरी राष्ट्रीय त्यौहार पर्व पर आयोजित समारोह में जिला अंतर्गत संचालित सभी शासकीय विद्यालयों/कार्यालयों में म.प्र. शासन के सहकारी उपक्रम बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, सागर द्वारा निर्मित सांची पेड़ा के वितरण करने के निर्देश संभाग के सभी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर निगम /मुख्य नगर पालिका अधिकारी/नगर परिषद् अधिकारी,शासकीय/अर्द्धशासकीय,प्राइवेट,शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक संस्थाओं को दिए।



