
निवाड़ी। गणतंत्र दिवस के गरिमामयी और भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहन सक्सेना के साथ संयुक्त रूप से जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समारोह की अंतिम तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए सुरक्षा, बैठक व्यवस्था, परेड स्थल, मंच एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, ऐसे में जिला स्तरीय समारोह को भव्य, सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। समय रहते शेष सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि मुख्य समारोह निर्विघ्न संपन्न हो सके।
पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने वीआईपी दीर्घा, दर्शक दीर्घा, मीडिया दीर्घा, पेयजल व्यवस्था एवं प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य नागरिकों, अतिथियों एवं आमजन को बैठने अथवा अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

सीईओ जिला पंचायत रोहन सक्सेना ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियों के मार्ग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच तथा साफ-सफाई एवं समय प्रबंधन की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री मनीषा जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री स्वाति सिंह, तहसीलदार जगदीश रंधावा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




