
आज दिनांक 13.01.2026 को बेलागंज थाना को सूचना मिली कि ग्राम टिकुली में मुनदीरिका यादव नामक व्यक्ति को चाकू से मारकर हत्या कर दि गई है।
प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) गया एवं बेलागंज थानाध्यक्ष द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया एवं घटनास्थल को संरक्षित किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु ए0एन0एम0सी0एच0ए गया भेजा गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें बेलागंज थानाध्यक्ष, बेलागंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही एफ0एस0एल0 टीम एवं तकनीकी टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ग्राम टिकुली में मोटरसाइकिल चोरी विवाद को लेकर मुनदीरिका यादव की हत्या की गई।
बेलागंज थानाध्यक्ष द्वारा लगातार छापामारी कर अभियुक्त 01.नीतिश कुमार, पे0 दिनेश यादव, ग्राम टिकुली एवं 02.दिनेश यादव, ग्राम टिकुली, थाना बेलागंज को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में बेलागंज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़.












