
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
गरौठा झांसी*
गरौठा । गरौठा पुलिस नें शनिवार की शाम को मुठभेड में दो वांछित अपराधियों को गिरफतार कर लिया है । अपराधियों नें खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी । जबावी कार्यवाही में पुलिस नें गोली चलाई । इस मुठभेड में अपराधी बैभव पटसारिया के पैर में गोली लगी है
। जिसे गरौठा पुलिस नें मेडिकल कॉलेज में अपराधी वैभव को उपचार के लिए भर्ती कराया है ।
वहीं उसके साथी विशाल पटसारिया को गिरफतार कर लिया है । घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है । पुलिस संदिग्ध अपराधियों की तलाश कर रही है । गरौठा पुलिस को अपराधियों की लखेरी नदी के पीछे जंगल मे छिपे होने की सूचना मिली । पुलिस नें अपराधियों को गिरफ्तार करनें के लिए गरौठा कोतवाली पुलिस व स्क्वाड टीम नें तुरंत मौके पर पहुँचकर घेरावंदी की । पुलिस की घेरावंदी देखकर अपराधी वैभव व विशाल पुलिस का घेरा देखकर घवरा गए । दोनो अपराधियों नें पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी । जवाव में पुलिस नें गोलीवारी की । जिससे अपराधी बैभव के पैर मे गोली लगी । पुलिस नें घेरावंदी कर घायल अवस्था में पडे अभियुक्त को पकड लिया । तथा विशाल भागने की कोशिश रहा था । तो पुलिस ने दूसरे अपराधाी को पकड लिया ।
सीओ आसमा वकान ने बताया है कि दोनों अपराधियों पर विभिन्न धाराओं में तमाम मुकदमें दर्ज है । जिनकी गरौठा पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी । बांछित अपराधियों की लखेरी नदी के पीछे छिपे होने की सूचना मिली । जिसपर स्क्वाड टीम व थाना गरौठा की पुलिस घेरावंदी की । अपराधियों नें पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी ।







