
कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव रेटा में नौहवार मोहल्ला राधा कृष्ण मंदिर के मसारी की तरफ जाने वाली सीसी रोड पर नाली बंद की वजह एवं सीसी रोड बीच में से नीची रह जाने के कारण पानी लवलव भरा रहता था जिससे सभी का आवागमन तो बाधित हो ही रहा है साथ ही गंदे पानी में संक्रमण फैलने से अनेक बीमारियों। की चपेट में जन साधारण आ रहे हैं और सबसे आश्चर्यजनक बात ये है गांव के कुछ राजनीतिक प्रतिस्पर्धा वाले लोग इस रास्ते को सही करवाने का श्रेय स्वयं का लेने के चक्कर में यानी यू कहे किसी आपस की प्रतिस्पर्धा नेतागीरी दिखाने के लिए कहा सही कराने की शिकायत वाले लोगों से शत्रुता एवं। अप्रत्यक्ष रूप से रुकावटव डाल रहे हैं और जिला कलेक्टर अलवर के आदेश पर जांच को भी जूठा साबित कर अपनी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में जन साधारण का संकट बड़ा रहे है आप को बता दें गांव के जन साधारण लोग उनके भय से भयभीत हो कर। सही बात कहने में हिचकिचाते है और इन सभी के दुष्परिणाम आम जन को भुगतना पड़ रहा है