A2Z सभी खबर सभी जिले की

गांव रेटा में रास्ता बना कीचड़ का दरिया

गांव की राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण नहीं होता समाधान

कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव रेटा में नौहवार मोहल्ला राधा कृष्ण मंदिर के मसारी की तरफ जाने वाली सीसी रोड पर नाली बंद की वजह एवं सीसी रोड बीच में से नीची रह जाने के कारण पानी लवलव भरा रहता था जिससे सभी का आवागमन तो बाधित हो ही रहा है साथ ही गंदे पानी में संक्रमण फैलने से अनेक बीमारियों। की चपेट में जन साधारण आ रहे हैं और सबसे आश्चर्यजनक बात ये है गांव के कुछ राजनीतिक प्रतिस्पर्धा वाले लोग इस रास्ते को सही करवाने का श्रेय स्वयं का लेने के चक्कर में यानी यू कहे किसी आपस की प्रतिस्पर्धा नेतागीरी दिखाने के लिए कहा सही कराने की शिकायत वाले लोगों से शत्रुता एवं। अप्रत्यक्ष रूप से रुकावटव डाल रहे हैं और जिला कलेक्टर अलवर के आदेश पर जांच को भी जूठा साबित कर अपनी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में जन साधारण का संकट बड़ा रहे है आप को बता दें गांव के जन साधारण लोग उनके भय से भयभीत हो कर। सही बात कहने में हिचकिचाते है और इन सभी के दुष्परिणाम आम जन को भुगतना पड़ रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!