
गाजनगढ़ टोल पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन
अपनी अमूल्य ज़िंदगी का महत्व समझें, संकल्प लें कि वाहन चलाते समय यातायात नियमो का अनुसरण करेगें, फिरोज खान
रोहट: मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा के तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन पाली पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट,आरटीओ अर्जुन सिंह,एआरटीओ नांजीराम गुलसर के निर्देशानुसार जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार के मार्गदर्शन में गाजनगढ टोल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि टोल से गुजरने वाले सैंकड़ों दुपहिया चार पहिया वाहनों एवं ट्रैक्टर टैम्पो एवं हेलमेट के पीछे लाल रेडियम के स्टीकर लगाए साथ ही सैकडो लोगों को सड़क सुरक्षा नियमावली पुस्तिका वितरित की गईं साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत होटल ढाबे स्कूल में जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं जिससे आम जन सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक हो सके आगे भी लगातार ये सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान निरंतर चलते रहेगा इस मौक़े पर टोल मैनेजर पवन कुमार, ब्रजेश सिंह शिफ्ट इंचार्ज उमेद सिंह, गोविंद बंजारा गोपाल, रितिक, मोहित, विक्रम, आनंदराम सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे
कार्यक्रम दिनांक 17/07/2024





