
गाजन गढ़ में निकाली कलश यात्रा आज रविवार शाम को अमरनाथ महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।







पाली रोहट गाजनगढ़ में आज सवेरे रविवार को गांव में कलश यात्रा निकाली गई शाम को अमरनाथ महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा वह 5 अगस्त सोमवार को महादेव का अभिषेक के साथ भामाशाहों का बहुमान व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा आयोजन करता समस्त ग्रामवासी गाजनगढ़ इस मौके पर देदाराम सोलंकी, ढलाराम काग, दलाराम सोलंकी, भैराराम सोलंकी, ओमाराम सुथार, वना राम काग , भूराराम करड़, रुपाराम ओड, वार्ड पंच भाना राम, सवाराम सोलंकी,ग्राम वासी गाजनगढ़