
गाजीपुर। जनपद के कृषकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। कृषि विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद के 4,26,533 किसानों को भारत सरकार द्वारा 18वीं किस्त में कुल ₹1501.20 करोड़ की धनराशि का भुगतान किया गया है, जिससे किसानों को आर्थिक सहारा मिला है।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अब तक 733 किसानों को लाभ मिल चुका है। इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप की बुकिंग की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है और अब तक 194 सोलर पंप की बुकिंग हो चुकी है। यह पहल किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत प्रदान करने में सहायक है।
इसके अतिरिक्त आत्मा योजना के अंतर्गत रबी सीजन में खंड प्रदर्शन, किसान गोष्ठियां एवं कृषक संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से 8,972 किसानों को लाभान्वित किया गया है, जिससे आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी किसानों को दी गई।
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 20 क्लस्टरों (प्रत्येक 20 हेक्टेयर) में जैविक खेती कराई जा रही है, जिससे पर्यावरण अनुकूल और स्वास्थ्यवर्धक उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
कृषि विभाग द्वारा चल रही इन योजनाओं से जिले में कृषि क्षेत्र में सतत विकास और किसानों की आय में वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है।








