A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गाजीपुर में 29 मई से शुरू होगा अंडर-19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल मैच

गाजीपुर जनपद में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें राज्य स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) द्वारा अधिकृत अंडर-19 अंतर जनपदीय ट्रायल मैच का आयोजन 29 मई से किया जा रहा है। यह ट्रायल स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित मैदान में संपन्न होगा।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के अध्यक्ष श्री शाश्वत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रायल मैच हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मैच का टॉस प्रातः 6:30 बजे किया जाएगा एवं मैच नियत समय पर प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर UPCA द्वारा नियुक्त वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी एवं चयनकर्ता श्री ब्रिजेन्द्र सिंह, स्कोरर श्री आशुतोष बाजपेयी, एवं पैनल अंपायर श्री अखिलेश त्रिपाठी तथा श्री विभोर दुबे का गाजीपुर आगमन हो चुका है।
गाजीपुर में आगमन पर इन अधिकारियों की होटल अतिथि कॉन्टिनेंटल में जीडीसीए अध्यक्ष, सचिव एवं संरक्षक के साथ औपचारिक भेंटवार्ता हुई, तत्पश्चात उन्होंने मैदान व पिच का निरीक्षण भी किया। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. उमेश चंद्र राय ने बताया कि ट्रायल मैच में केवल चयनित 17 खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे, तथा अन्य खिलाड़ियों को मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। विशेष स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर स्टैंडबाई खिलाड़ियों से फोन द्वारा संपर्क किया जाएगा। ट्रायल के लिए मैदान की तीनों पिचें पूरी तरह तैयार हैं और हर मैच में पिचों को अदल-बदल कर प्रयोग में लाया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को विविध परिस्थितियों में खेलने का अनुभव प्राप्त हो।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन इस आयोजन के माध्यम से जिले के उभरते क्रिकेटरों को मंच प्रदान कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के लिए संकल्पित है।

सम्पर्क:
डॉ. उमेश चंद्र राय
सचिव, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!