A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर से बड़ी खबर — बीच-बचाव करने पहुँचे युवक की धारदार हथियार से हत्या, मोमिनपुर गांव में मातम

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट गाजीपुर संवादाता

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कर्मचंदपुर ग्राम पंचायत के मोमिनपुर गांव में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक झगड़े को शांत कराने गया था, लेकिन उसी दौरान उसकी जान चली गई।


मृतक व्यक्ति का फोटो

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश राम के घर पर उनके दिव्यांग पुत्र की तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। इसी कार्यक्रम में उनका दूसरा पुत्र राहुल कुमार, जो हैदराबाद में कार्यरत है, घर लौटा हुआ था। सोमवार देर रात किसी बात को लेकर जयप्रकाश राम नशे की हालत में झगड़ा करने लगे। इसी बीच पास में मौजूद 19 वर्षीय अभिषेक कुमार, जो गांव के ही एक निजी विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत था, ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर जयप्रकाश राम ने धारदार हथियार से अभिषेक के गले पर हमला कर दिया। वार इतना गहरा था कि अभिषेक गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और घायल अभिषेक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अभिषेक कुमार अपने तीन भाइयों — आनंद, अभिषेक और विशाल — में दूसरे नंबर का बेटा था। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, अभिषेक मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था। उसकी असमय मौत से गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।

प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने बताया कि,

> “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त होते ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश राम की तलाश तेज कर दी है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

मोमिनपुर जैसे शांत गांव में घटी इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है। लोग इसे सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति चेतावनी के रूप में देख रहे हैं कि नशा किस तरह इंसान को अंधे गुस्से में तबाह कर सकता है।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!