
झांसी गुरसराय
गुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत विरारी के समीप तीन मोटरसाइकिलों की भीषण भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार एट थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा निवासी माया पत्नी गणेशी (उम्र 55 वर्ष) अपने पुत्र नरेंद्र पुत्र गणेशी (उम्र 38 वर्ष) के साथ बाइक से सिजारी जा रही थीं। विरारी के पास उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य मोटरसाइकिल से हो गई, जिसका चालक मौके से फरार हो गया। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ग्राम रमपुरा निवासी अरविंद्र पुत्र हरदयाल (21 वर्ष), राजेश पुत्र संतोष (19 वर्ष) एवं मंजू पत्नी अरविंद्र कुमार अहिरवार की मोटरसाइकिल नरेंद्र की बाइक से जा टकराई।इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. ओपी राठौर एवं स्वास्थ्यकर्मी नमन द्वारा जांच के उपरांत राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
बाइट डॉक्टर अमित निरंजन









