
चित्रसेन घृतलहरे, 16 नवम्बर 2025//बिलाईगढ़ विकासखंड के गोपालपुर में शुक्रवार को एक भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रथम गृह मंत्री और रियासतों के एकीकरण के नायक सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान और आदर्शों को याद किया गया।
मुख्य मंच से जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय और कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय समरसता पर संबोधन दिया। उन्होंने सरदार पटेल के लौह पुरुष व्यक्तित्व और अद्भुत नेतृत्व क्षमता को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी साहू, सांसद प्रतिनिधि अरुण गुड्डू, संतोष सोनवानी, सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, भुवन मिश्रा, वेदराम जांगड़े, मनोज जायसवाल, रेवती चंद्रा, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, एसडीएम प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, आयुष डॉक्टर हर किशोर धृतलहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
स्कूली बच्चों की उत्साही भागीदारी
सैकड़ों स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर एकता का संदेश दिया। पूरे मार्ग में “एकता ज़िंदाबाद”, “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
जलपान व्यवस्था रही आकर्षण का केंद्र कार्यक्रम स्थल पर पोहा, जलेबी, काढ़ा चाय और सामान्य चाय की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी, जिसकी सभी ने सराहना की। व्यवस्थाओं को लेकर गांव के लोगों ने भी प्रशासन और आयोजकों की तारीफ की।









