A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोरखपुर के सिटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की

गोरखपुर।

गोरखपुर के सिटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। यहां 60 वर्षीय एक पुरुष मरीज पर जटिल न्यूरोसर्जरी कर आर्टिफिशियल कस्टमाइज्ड खोपड़ी की हड्डी सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित की गई। यह सर्जरी अत्याधुनिक तकनीक की मदद से की गई और पूरी तरह सफल रही।

जानकारी के मुताबिक मरीज को करीब चार महीने पहले हाई ब्लड प्रेशर के चलते ब्रेन हेमरेज हुआ था। उस समय जान बचाने के लिए डॉक्टरों को खोपड़ी का एक हिस्सा निकालना पड़ा था। लंबे इलाज और जटिल हालात के कारण परिजन उम्मीद छोड़ चुके थे।

हालांकि डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति को देखते हुए कस्टमाइज्ड आर्टिफिशियल खोपड़ी तैयार करवाई और सफलतापूर्वक इंप्लांट की। सर्जरी के बाद मरीज की हालत स्थिर है और वह तेजी से रिकवरी कर रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि यह गोरखपुर में अपनी तरह की महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे भविष्य में गंभीर मरीजों को नई उम्मीद मिलेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!