
गोविंदपुर के थाली बाजार में धार्मिक कार्यक्रम में एक साथ नजर आए RCD अध्यक्ष प्रो. के.बी. प्रसाद व राजद विधायिका विभा देवी
विस्तृत खबर:
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के थाली बाजार में आयोजित श्री श्री 1008 शिव परिवार, राम-लक्ष्मण-सीता-हनुमान एवं राधा-कृष्ण प्राण-प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार को राजनैतिक चेतना दल (RCD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. के.बी. प्रसाद और राजद की लोकप्रिय विधायिका विभा देवी एक साथ नजर आईं।
इस भव्य धार्मिक आयोजन में दोनों नेताओं ने श्रद्धा के साथ भागवत कथा का श्रवण किया और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कथा के साथ-साथ मेला परिभ्रमण किया, प्रसाद ग्रहण किया और रासलीला का भी आनंद लिया।
यह धार्मिक आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए एक भक्ति और समरसता का केंद्र बन गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी।
इस अवसर पर राजनैतिक चेतना दल के महासचिव संजय कुमार, वरिष्ठ नेता बालगोविंद प्रसाद यादव, काबों यादव, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता ने नेताओं की मौजूदगी को सराहा और कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में इस तरह जनप्रतिनिधियों की सहभागिता समाज को एकजुट करने का कार्य करती है।
यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि सामाजिक समरसता और राजनीतिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में भी चर्चा का विषय बना रहा।






