A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़धार्मिक

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में भक्तजनों द्वारा 501 मीटर लंबी मनोकामना चुनरी यात्रा निकाली गई


+++++++ बुधवार 25 सितंबर 2025 ++++++++++++

गौरेला पेन्ड्रारोड-: छत्तीसगढ प्रदेश के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर देवी माता के भक्तजनों द्वारा अनूठी पहल की गई। शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा करीब 501 मीटर लंबी मनोकामना चुनरी यात्रा निकाली गई। इस अनोखी मनोकामना चुनरी यात्रा में क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन माताएं बहनें , भाईयों ने भाग लिया। यह मनोकामना चुनरी यात्रा का मार्ग दुर्गा माता शक्तिपीठ धाम गिरारी से शुरू किया गया। मनोकामना चुनरी यात्रा दुर्गा चौक पेन्ड्रा, राजमहल गढ़ी मंदिर, शीतला माता मंदिर से होते हुए दुर्गा मंदिर पेन्ड्रा पहुंची। इस यात्रा का मूल उद्देश्य हमारे सनातन धर्म के अनुयायियों को एकसूत्र में बांधना और मां जगजननी दुर्गा का आशिर्वाद प्राप्त करना था। मालूम हो कि दुर्गा माता शक्तिपीठ धाम गिरारी गत कई वर्षों से इस क्षेत्र में सनातन धार्मिक जागरूकता के लिए सक्रिय है। शक्तिपीठ धाम गिरारी की यह संस्था विभिन्न गांवों में पहुंचकर हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार भी कर रही है। संस्था द्वारा यह भी सतत प्रयास किया जाता है कि लोग शाकाहार को अपनाएं और नशा मुक्त रहें। गिरारी की इस संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों से क्षेत्र के कई परिवारजनों में बदलाव भी हुआ और वे धार्मिक जीवन जी रहें हैं। शक्तिपीठ धाम गिरारी गौरेला पेन्ड्रा मंरवाही जिले के लिए धार्मिक मार्गदर्शन का केंद्र भी बना हुआ है। क्षेत्र के लोग इस संस्था से जुड़कर अपने अनमोल जीवन को सार्थक बना रहे हैं। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर निकाली गई मनोकामना चुनरी यात्रा भी इसी उद्देश्य से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण पहल है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!