

नजीबाबाद पुलिस ने गौवध अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई। अभियुक्त शहजाद उर्फ मैगी पुलिस मुठभेड़ और गौवध मामले में वांछित था।
यह मामला 5 दिसंबर 2025 को तब सामने आया, जब एक शिकायतकर्ता ने नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांगन नदी पुल के नीचे एक कट्टे में गौवंशीय पशु की खाल और अवशेष पड़े होने की सूचना दी। इस तहरीर के आधार पर थाना नजीबाबाद में मु0अ0स0-425/2025 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इससे पहले, 20 दिसंबर 2025 की रात को नजीबाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान इसी मामले से संबंधित अभियुक्त मौ० जमशेद पुत्र शरीफ को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पशु वध के उपकरण और एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त मौ० जमशेद से पूछताछ और विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए थे। इनमें महताब कुरैशी, शालू, मगरूब उर्फ दुग्गी और शहजाद उर्फ मैगी शामिल थे, सभी नजीबाबाद, बिजनौर के निवासी हैं।
आज, 23 दिसंबर 2025 को, नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त शहजाद उर्फ मैगी पुत्र मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया। शहजाद उर्फ मैगी हवेलीतला जाब्तागंज, नजीबाबाद, बिजनौर का निवासी है और वह पूर्व में हुई मुठभेड़ की घटना और गौवध मामले में वांछित था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय और कांस्टेबल विजय, रिकू, सिद्धांत तथा सुमित शामिल थे, जो सभी थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर से हैं।



















