
मां भवानी गौसेवा महिला मंडल ने गोशाला में रोटी एवम अन्य सामग्री पीसने की लिए चक्की भेट की गई

बरमंडल-स्थानीय गोवर्धन गौशाला बरमंडल में रविवार को मां भवानी गौ सेवा महिला मंडल बरमंडल बरखेड़ा की ओर से स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्र से एकत्रित रोटी एवं अन्य खाद्य सामग्री को पीसने के लिए गौशाला में एक चक्की भेंट की गई जिसका एक बालिका एवं गौशाला समिति सदस्य एवं पदाधिकारी की मौजूदगी में पूजन अर्चन कर चक्की का लोकार्पण किया उक्त महिला मंडल द्वारा विगत 3 वर्षों से गौशाला में विकास एवं अन्य कार्य हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है गत वर्ष भी मां भवानी गौ सेवा महिला मंडल द्वारा गौशाला में बीमार गायों को उठाने के लिए एक मशीन भेंट की गई एवं बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए दो ट्राली ईंट प्रदान की गई महिला मंडल द्वारा गौशाला में सहयोग की सराहना की गई इस दौरान गौशाला समिति अध्यक्ष गणपत गुजरिया सचिव शंकर लाल मारू खेमचंद पटेल बरखेड़ा लक्ष्मी नारायण मारू गोपाल कृष्ण कुमावत हरीश सर गोकुल जायसवाल राधेश्याम टॉक चेतन वर्मा आदि कार्यक्रम में मौजूद थे



