कोरियाछत्तीसगढ़

*ग्राम पंचायत सोनहत में वित्तीय अनियमितता के खिलाफ लामबंद हुए पंच । जांच एवं कार्यवाही के लिए एसडीएम से लगाई गुहार आखिर इतने शिकायत के बावजूद क्यूं नहीं होती कार्यवाही किससे शहमा हुआ है प्रशासनतंत्र*

कोरिया- जिले के ग्राम पंचायत सोनहत में 12 पंच अपने ही पंचायत के खिलाफ हुए हुए लामबंद वित्तीय अनियमितता के आरोप में लिखित शिकायत एसडीएम कार्यालय सोनहत ने दर्ज कराई । पंचों ने बताया कि 01 अप्रैल से 2025 से लेकर 31-08-2025 अगस्त तक के ग्राम पचायत सोनहत में भुगतान ऑनलाईन पोटल के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमें ग्राम पंचायत मे हुऐ अनियमितता प्रतीत हो रही है। जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में मांगे जाने पर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एंव किसी के द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया गोल मोल जवाब दिया जा रहा है। जिसे समस्त ग्रामवासीयों असंन्तुष्ट है।

 

क्या है आरोप एवं ग्राम पंचायत की क्या हैं अनियमितताएं – 

. ग्राम पंचायत सोनहत में 02 नग टेबल तथा 1 नग अलमारी के नाम पर राशि 48150 रू का भुगतान किया गया है जिसकी जानकारी ग्राम सभा में मांगने पर नही बताया जा सका है जिसका बाजार मुल्य 20000 से 22000 हजार रू ही आंकी जा रही है।

. ग्राम पंचायत सोनहत के बैठक हाल में राशि 74200 रू का भुगतान किया गया है ग्राम सभा में जानकारी मागने पर सिर्फ 40 कुर्सीया खरीदी बताई गायी है। तथा बर्तन भी खरीदा गया है जिस बर्तन को ग्राम सभा में दिखाने जाने की मांग पर नहीं दिखाया जा सका।

. ग्राम पंचायत सोनहत मे विद्युतीकरण के नाम पर राशि 17300 रू का भुगतान किया गाया है जिससे ग्राम सभा मे जानकारी मांगने पर सिर्फ 12 नग एल ई डी ट्युब ही दिखाया जा सका है। जिसका मार्केट रेट 3600 से 4000 रू अनुमान लगाया गया है।

. ग्राम पंचायत सोनहत मे विद्युतीकरण के नाम पर राशि 7500 रू का भुगतान किया गाया है जिससे ग्राम सभा मे जानकारी मांगने पर देवालय में सर्विस तार लगाने को बताया गया जिसकी दुरी 90 से 100 मीटर ही है।

. ग्राम पंचायत सोनहत में पैन्टींग के नाम पर राशि 15000 रू का भुगतान किया गाया है जिससे ग्राम सभा मे जानकारी मांगने पर नही बताया जा सका है।

. ग्राम पंचायत सोनहत मे पैताई एंव पुटटी के नाम पर राशि 49500रू का भुगतान किया गया है जिससे ग्राम सभा मे जानकारी मांगने पर नही बताया गया

. ग्राम पंचायत सोनहत में नाली निमार्ण कार्य में सलेब के नाम पर तहसील रोड पर राशि 48920 रू का भुगतान किया गया है जिससे ग्राम सभा में जानकारी मांगने पर किसी इंजीनीयर से सत्यापित कॉपी मांगने पर नही दिखाया जा सका

. ग्राम पंचायत सोनहत मे डोर गेट के नाम पर राशि 11750 रू का भुगतान किया गया है ग्राम सभा में जानकारी मांगने पर नहीं बताया गया जबकि ग्राम पंचायत सोनहत में नवीन डोर गेट कही नही दिखाई पडता है।

. ग्राम पंचायत सोनहत को बाजार बैठकी का राशी 45000 रू जयकरन साहु के द्वारा सरपंच पति एंव उपसरपंच को दिया गया जिसकी लिखित जानकारी ग्राम पंचायत सोनहत में नहीं है

. ग्राम पंचायत सोनहत में बाजार में शेड मरमत के नाम पर राशि 84440 रू आहरण किया गया है जो कि ऐसा कोई कार्य दिखाई नही पड़ रहा है।

. ग्राम पंचायत सोनहत में नाली सफाई के नाम पर राशि 134200 रू आहरण किया गया है जिसमें इस प्रकार की नाली सफाई हुआ ही नहीं है। जिसमें इतनी बडीं रकम व्यय हो जो जॉच का विशेष है।

. ग्राम पंचायत सोनहत में सुविधा शुल्क के नाम पर रसीद के द्वारा प्रत्येक बाजार व्यापारियों से 2000 से 4000 रू की राशि जबरन लिया गया है एवं अनाधिकृत रूप से अपने अधिकार का दुरूप्योग कर कार्यालय की सील नियम विरूद्ध तरीके से लगा दिया गया जोकि अनुचित है व्यापारियों में इस वसुली से आक्रोश है। क्योकिं प्रत्येक सप्ताह में बैठकी राशि 50 रू. अलग से लिया जाता है। इस राशि कां भी ग्राम पंचायत में कोई लिखित आ व्यय की जानकारी नही है ना ही ग्राम पंचायत में इस तरह की वसुली का कोई प्रवधान है।
इतने सारे आरोपों के बावजूद आखिर में जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही किया जाता है प्राप्त जानकार के अनुसार ही ग्राम पंचायत सोनहत के खिलाफ शिकायत पर पिछले कुछ दिनों पूर्व जिला पंचायत कोरिया से एक जांच टीम सोनहत आई थी लेकिन क्या जांच की उसके जांच रिपोर्ट में क्या हुआ कार्यवाही का कोई आता पता नहीं है ।

. ग्राम पंचायत सोनहत में नाली निमार्ण कार्य में सलेब के नाम पर तहसील रोड पर राशि 48920 रू का भुगतान किया गया है जिससे ग्राम सभा में जानकारी मांगने पर किसी इंजीनीयर से सत्यापित कॉपी मांगने पर नही दिखाया जा सका

 . ग्राम पंचायत सोनहत मे डोर गेट के नाम पर राशि 11750 रू का भुगतान किया गया है ग्राम सभा में जानकारी मांगने पर नहीं बताया गया जबकि ग्राम पंचायत सोनहत में नवीन डोर गेट कही नही दिखाई पडता है।

. ग्राम पंचायत सोनहत को बाजार बैठकी का राशी 45000 रू जयकरन साहु के द्वारा सरपंच पति एंव उपसरपंच को दिया गया जिसकी लिखित जानकारी ग्राम पंचायत सोनहत में नहीं है

. ग्राम पंचायत सोनहत में बाजार में शेड मरमत के नाम पर राशि 84440 रू आहरण किया गया है जो कि ऐसा कोई कार्य दिखाई नही पड़ रहा है।

. ग्राम पंचायत सोनहत में नाली सफाई के नाम पर राशि 134200 रू आहरण किया गया है जिसमें इस प्रकार की नाली सफाई हुआ ही नहीं है। जिसमें इतनी बडीं रकम व्यय हो जो जॉच का विशेष है।

. ग्राम पंचायत सोनहत में सुविधा शुल्क के नाम पर रसीद के द्वारा प्रत्येक बाजार व्यापारियों से 2000 से 4000 रू की राशि जबरन लिया गया है एवं अनाधिकृत रूप से अपने अधिकार का दुरूप्योग कर कार्यालय की सील नियम विरूद्ध तरीके से लगा दिया गया जोकि अनुचित है व्यापारियों में इस वसुली से आक्रोश है। क्योकिं प्रत्येक सप्ताह में बैठकी राशि 50 रू. अलग से लिया जाता है। इस राशि कां भी ग्राम पंचायत में कोई लिखित आ व्यय की जानकारी नही है ना ही ग्राम पंचायत में इस तरह की वसुली का कोई प्रवधान है। 

इतने सारे आरोपों के बावजूद आखिर में जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही किया जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार  ग्राम पंचायत सोनहत के खिलाफ शिकायत पर पिछले कुछ दिनों पूर्व जिला पंचायत कोरिया से एक जांच टीम सोनहत आई थी लेकिन क्या जांच की उसके जांच रिपोर्ट में क्या हुआ कार्यवाही का कोई आता पता नहीं है ।

Back to top button
error: Content is protected !!