अन्य खबरेझारखंड

घर,परिवार,राज्य और देश मे अमन,चैन,खुशियाली के लिए ज्योतिष विद्या की जानकारी अति आवश्यक,

रांची: वर्ष के पहले पावन पर्व मकर संक्रांति के शुभअवसर आज राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित

रांची: वर्ष के पहले पावन पर्व मकर संक्रांति के शुभअवसर आज राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित रांची के जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य शशिकांत मिश्रा जी से छात्र क्लब ग्रुप एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किए।ज्योतिष ग्रह रत्न केंद्र लाईन तालाब रांची स्थित आवासीय कार्यालय मे आचार्य शशिकांत मिश्रा ने अष्ट धातु निर्मित श्री गणेश जी की स्वास्तिक प्रतिमा श्री शर्मा को भेंटकर इस सांकेतिक मुलाकात को यादगार बनाया।

आचार्य शशिकांत मिश्रा ने सांकेतिक भेंट के दौरान मकर संक्रांति पर्व एवं ज्योतिष विज्ञान के महत्व को बतलाया और मंच एवं क्लब परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किए साथ ही जनहित में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा घर,परिवार,राज्य और देश में अमन चैन और खुशियाली के लिए ज्योतिष विज्ञान की जानकारी अति आवश्यक है।

व्यस्तम समय मे आचार्य शशिकांत मिश्रा द्वारा बहुमूल्य समय दिए जाने पर क्लब एवं मंच परिवार ने उनके प्रति आभार प्रकट किया। यह जानकारी क्लब के संरक्षक विद्यानंद शर्मा ने दी है।

हेल्पलाइन नंबर:

6207862869

Back to top button
error: Content is protected !!