
जगम्मनपुर (
जालौन) विकासखंड रामपुरा की ग्राम पंचायत जगम्मनपुर गांव में एक शिक्षक की मोटरसाइकिल उनके घर के सामने खाली पड़े प्लॉट से चोरी हो गई।
आशीष कुमार पटेल पुत्र प्रेम नारायण पटेल जो मूल रूप से पचोखरा एट गांव के निवासी हैं वर्तमान में रामपुरा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं वह जगम्मनपुर कस्बे में हुसेपुरा जागीर रोड पर ध्रुव कुमार भट्ट के मकान में किराए पर रहते हैं।
शिक्षक आशीष कुमार पटेल ने बताया कि गुरुवार की रात उन्होंने अपनी हीरो एचएफ डीलक्स यूपी 92 Af 1468 ,को अपने मकान के सामने हरिशचंद्रगुप्ता की खाली प्लॉट में खड़ा कर लॉक किया था सुबह जब वह बाहर आए तो बाइक गायब मिली।
बाइक चोरी की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित शिक्षक ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। आशीष कुमार पटेल ने बताया कि वह वर्तमान में एसआईआर फॉर्म के डिजिटाइजेशन कर के लिए माधौगढ़ तहसील में प्रतिदिन ड्यूटी पर जा रहे हैं और बाइक चोरी होने से उनके सामने आवागवन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है





