A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीताज़ा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइल
Trending

घर बैठे शिकायतें दर्ज कराना हुआ आसान - नगर आयुक्त ने पुराने कंट्रोल रूम को बदला

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

घर बैठे शिकायतें दर्ज कराना हुआ आसान – नगर आयुक्त ने पुराने कंट्रोल रूम को बदला


जनशिकायतों के निस्तारण को प्रभावी बनाने के लिये नगर निगम कंट्रोल रूम की भूमिका को अपग्रेड और आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस बनाने के लिये नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बड़ा कदम उठाते हुये बरसो पुरानी नगर निगम कंट्रोल रूम की कार्य प्रणाली को बदल दिया है | अब नगर निगम कंट्रोल रूम कॉल सेंटर के रूप में सेवाभवन आई ट्रिपल सी में रात दिन 24 घंटे एक्टिव रहेगा । इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि पुराने कंट्रोल रूम में तैनात स्टॉफ को अन्य विभागों में शिफ्ट करते हुये आटसोर्स एंजेसी रेखा सिक्योरिटी सर्विस फैजाबाद को ईटैण्डर के माध्यम से कॉल सेंटर के संचालन का जिम्मा दिया गया है । 8-8 घंटे दिन की शिफ्ट में शिक्षित और योग्य महिलाओं तथा रात्रि में पुरुषों को तैनात किया गया है । प्रत्येक शिफ्ट में 03-03 स्टॉफ को लगाया गया है कॉल सेंटर 1533 में आने वाली प्रत्येक कॉल को रिसिव करने के लिये इससे 08 लाइनों को इन्ट्रीग्रेट किया गया है ताकि कोई भी कॉल मिस न हो पाये । इसके साथ साथ पूर्व में एक्टिव 7500441344 को भी कॉल सेंटर में एक्टिव रखा गया है । उन्होनें बताया कि कंट्रोल रूम में दर्ज होने वाली प्रत्येक शिकायत का विवरण ऑनलाइन साफ्टवेयर मे सेफ रहेगा शिकायतकर्ता के पास शिकायत दर्ज होने से लेकर निस्तारण व फीडबैक के लिये एसएमएस व कॉल जायेगी साथ ही साथ कॉल सेंटर में दर्ज होने वाली शिकायत के निस्तारण की डैडलाइन दो दिन रखी गयी है दो दिन बाद शिकायत डिफाल्टर कैटेगरी में आ जायेगी । नगर आयुक्त ने कहा कि इस बदली हुयी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह और आईटी | आफिसर शिव कुमार को तकनीकि रूप से जिम्मेदार बनाया गया है साथ ही साथ रोज़ाना आने वाले शिकायतों की निगरानी का जिम्मा अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को दिया गया है । नगर आयुक्त ने कहा बरसो पुराने नगर निगम कंट्रोल रूम में जन शिकायतों के निस्तारण प्रक्रिया की धीमी | रफ्तार और तैनात स्टॉफ द्वारा पब्लिक से संवादहीनता को देखते हुये यह कदम उठाया गया है । निश्चित रूप से इस बदलाव से नगर निगम कॉल सेंटर जन शिकायतों के निस्तारण , पब्लिक से संवाद की दिशा में बेहतर कार्य करेगा | महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि जन शिकायतों के प्रभावी ढंग से निस्तारण और शिकायतों का ऑनलाइन रिकार्ड मेनटेन करने की दिशा में नगर निगम ने आदर्श पहल की है नयी व्यवस्था में सभी शहरवासी सहयोग करें 1533 पर कॉल करें और अपनी नगर निगम सम्बन्धी शिकायत को दर्ज कराये ।

Back to top button
error: Content is protected !!