
देवीपाटन मंडल/पयागपुर बहराइच
एंटी करप्शन टीम धनंजय कुमार सिंह ट्रैप टीम प्रभारी थाना एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल गोंडा के नेतृत्व में गठित टीम ने 6 सितंबर को राजस्व लेखपाल को रंगे हाथों ₹3000 घूस लेने पर किया गिरफ्तार। पूरा मामला तहसील पयागपुर जनपद बहराइच से जुड़ा हुआ है जहां पर कार्यरत राजस्वलेखपाल मोतीलाल पुत्रस्वर्गीय रामदीन निवासी ग्राम दुहेलवा थाना पयागपुर जनपद बहराइच को एंटी करप्शन टीम ने मुरैना बाजार नहरपुल के पास दिन में 12:20 पर ₹3000 वरासत लगाने के एवेज में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा । इस संबंधमें अकबरी पुत्री स्वर्गीय नसीम ग्राम मुडेरवां सरहदी विशेश्वरगंज तहसील पयागपुर जनपद बहराइच के शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर राजस्व लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथो पकड़ा। इस संबंध में आरोपी पर थाना विशेश्वरगंज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया गया।













