
मैहर
मैहर स्थित पर्यटक सूचना केंद्र में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सांसद प्रतिनिधि श्री संतोष सोनी जी ने सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर सीखने व आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके पश्चात गुरुकुल अबेकस क्लास की संचालक श्रीमती रेखा दुबे जी द्वारा आयोजित “UC MAS – स्किल, कंसंट्रेशन एवं क्रिएटिविटी” कार्यक्रम में श्री सोनी जी ने बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। इस संस्थान में बच्चों को अबेकस (गिनतारा) के माध्यम से मानसिक गणित का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे उनकी गणना की गति, स्मरण शक्ति, एकाग्रता, कल्पनाशक्ति एवं समस्या-समाधान क्षमता का विकास होता है।
कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षकों के निर्देशों के अनुसार तेज़ी से जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग जैसे प्रश्न हल करने का प्रदर्शन किया। कल्पना में अबेकस बनाकर गणना करने की इस पद्धति से मस्तिष्क के दोनों हिस्सों का संतुलित विकास होता है। सांसद प्रतिनिधि ने इस नवाचारी शैक्षणिक पहल की प्रशंसा करते हुए आयोजकों व विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएँ दी।
मैहर ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें










