A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

चैनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हत्या काण्ड का फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

 

बेटी को मोबाइल देने का किया विरोध, तो पिता का रेत दिया गला; कैमूर पुलिस ने हत्यारे को दबोचा”

खबर कैमूर जिले से है, जहाँ चैनपुर पुलिस ने ‘समर राजभर हत्याकांड’ का सफल भेदन करते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव का है। बीते 8 अक्टूबर की रात 46 वर्षीय समर राजभर अपनी भैंस खोजने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। तीन दिनों की तलाश के बाद, 11 अक्टूबर को अमवावाली ढ़ाब के पास एक नाले से उनका शव बरामद हुआ। समर की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी। पुलिस जांच और परिजनों के बयान के अनुसार, हत्या की वजह एक मोबाइल फोन का विवाद था। बताया जा रहा है कि आरोपी धर्मु राजभर, मृतक की पुत्री से बातचीत करता था और उसने उसे एक मोबाइल दिया था। जब मृतक समर राजभर ने इसका कड़ा विरोध किया, तो आरोपियों ने रंजिश में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से ही तीनों फरार थे। बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी सेवा राजभर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है। फिलहाल पुलिस बाकी बचे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

 

( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)

 

Back to top button
error: Content is protected !!