
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के तहत कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनपुर विधानसभा के कुल 430 बूथों पर 68.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सुबह मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। विशेषकर बुज़ुर्गों, महिलाओं और युवाओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर भारी उत्साह देखा गया। सुबह के शुरुआती घंटों से ही मतदाता अपने-अपने केंद्रों पर पहुँचकर मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नज़र आए।
महिलाओं की भागीदारी इस बार उल्लेखनीय रही। कई मतदान केंद्रों पर देखा गया कि महिलाएँ अपने परिवार के साथ वोट डालने आईं और लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर गर्व महसूस किया। वहीं पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में भी जोश और ऊर्जा का माहौल रहा।
चैनपुर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं और निगरानी तंत्र की वजह से कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
मतदान समाप्ति के बाद चुनाव कर्मियों ने सभी ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में जमा कराया। अब सभी की निगाहें परिणामों पर टिकी हैं, जिनका फैसला जनता के इस ऐतिहासिक मतदान से तय होगा।
( चैनपुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)






