
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
सोमवार 22 दिसंबर 2025, छत्तीसगढ
==============> छत्तीसगढ प्रदेश में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एसआईआर के प्रथम चरण में गणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एसआईआर के दौरान गैरमौजूद , एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरित और मृत मतदाताओं की सूची भी बनाई गई है। जिसे कि सर्चबल मोड में अपलोड किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति अपना नाम या किसी अन्य मतदाता का नाम बेवसाइट पर खोज सकता है। छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। जानकारी अनुसार जिन निर्वाचकों से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हो सके हैं, उसमे अनेक कारण सामने आए हैं। जैसे कि मतदाता का दूसरे किसी राज्य या संघ राज्य में पंजीकृत होना, अस्तित्व में नहीं होना , 18 दिसंबर 2025तक फार्म जमा नही करना या मतदाता के रूप मे पंजीकरण मे ध्यान नही देना आदि है। निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ राज्य की बेवसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी, जहां पर मतदाता अपने नाम की जांच कर सकता है। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ राज्य की सभी जिलों की ओर से प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियां जिसमें एक फोटो सहित मुद्रित हार्ड कॉपी और एक बिना फोटो के सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करवाई जायेगी। जिन मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं उनकी अलग सूची भी राजनीतिक दलों को दी जायेगी जिससे कि वे भी इसका सत्यापन कर सकें। सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया है कि वे इन सूचियों का बारीकी के साथ अध्यन करें। 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी2026 तक निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत दावा आपत्ति दर्ज कराने मे मतदाताओं को सहयोग करें। छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 23 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इसके बाद दावा आपत्ति ली जायेगी। मतदाता फार्म-6 नाम जोड़ने के लिए, फार्म-7 नाम हटवाने के लिए, फार्म-8 मतदाता सूची मे सुधार के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकेंगे। दावा आपत्तियों के निराकरण के बाद 21फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

















