
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
गुरुवार 04 दिसंबर 2025
======================== छत्तीसगढ राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर अब नया नाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश पर राज्यपाल सचिवालय ने छत्तीसगढ राजभवन का पुराना नाम बदलकर अब नया नाम ” लोकभवन ” कर दिया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नये आदेश के जारी होने के साथ ही राजभवन परिसर में लगी पुराने नाम की पट्टिका भी निकाल दी गई है।, उसके स्थान पर नया नाम पट्टिका ” लोकभवन” को लगा दिया गया है। यह नया नाम बड़े अक्षरों में ” लोकभवन” लिखा गया है। छत्तीसगढ राज्यपाल के सचिव की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्यपालों के सम्मेलन वर्ष 2024 में देशभर के राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन किये जाने का सुझाव दिया गया था। नये नाम के इसी प्रस्ताव के आधार पर केंद्रीय गृहमंत्रालय, भारत सरकार ने सभी
राज्यों को पत्र भेजा था।।छत्तीसगढ राज्यपाल सचिव ने कहा है कि अबसे सभी सरकारी प्रयोजनों के लिए राजभवन का यह नया नाम लोकभवन के रूप में पढ़ा और लिखा भी जायेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार गृहमंत्रालय से मिले पत्र के बाद से राज्यपाल सचिवालय ने शीघ्र प्रभाव से नाम परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया । इसके बाद से ही न केवल राजभवन का नये नाम का बोर्ड बदला गया बल्कि छत्तीसगढ राजभवन के सभी अधिकाधिक दस्तावेज बेवसाइट लेटरहेड कार्यालयीन रिकॉर्ड एवं शासकीय पत्राचार में भी नया नाम ” लोकभवन ” का नाम लागू किया जायेगा। इस नये आदेश के बाद से ही छत्तीसगढ राज्य भी उन राज्यों की सूची में आ गया है जहां पर राजभवन को अब “लोकभवन ” के नाम से पहचाना और जाना जायेगा। 






