
महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजी नगर: जिले में मराठी पत्रकार दिवस बड़ी आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया.विभिन्न पत्रकार संगठनों की ओर से हर साल ये मराठी पत्रकार दीन मनाया जाता है।यह बालशास्त्री जाम्भेकर जी के जन्मदिन के अवसर पर मराठी दर्पण कर के नाम से मनाया जाता है।वालुज महानगर मैं आज उनका अभिवादन किया। उनकी तस्वीर की पूजा की गई.इस मौके पर जिले के कई पत्रकार संगठन मौजूद थे. किशोरजी बोचरे,संदीपजी लोखंडे, संदीपजी चीखले, रामरावजी भारड, संजयजी काले, विलाजी पठारे, अशोकजी साठे, अनिकेत घोडके, राहुल मुले, युवा से लेकर वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।








