A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने गवर्नमेंट वेलफेयर एसटी हॉस्टल का किया निरीक्षण

भागलपुर स्थित गवर्नमेंट वेलफेयर एसटी हॉस्टल के मेस का जायजा लेते हुए अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर
छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने गवर्नमेंट वेलफेयर एसटी हॉस्टल का किया निरीक्षण

भागलपुर। विश्वविद्यालय क्षेत्र अवस्थित बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या-तीन के छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने शुक्रवार की देर शाम हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेस संचालन व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याएँ भी सुनी और मौके पर उसका निपटारा भी किया।
छात्रावास अधीक्षक डॉ दिनकर ने हॉस्टल में संचालित मेस की व्यवस्था की जानकारी ली और भोजशाला समिति के कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने रसोईयों को निर्देश दिया की छात्रों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बरकरार रहे। ठण्ड को देखते हुए रात्रि में समय पर गर्म भोजन तैयार करने को कहा गया है। भीषण ठंड को देखते हुए मेस की खिड़कियों में पर्दा लगाने के लिए कल्याण विभाग से अनुरोध किया गया है ताकि छात्रों को किसी तरह की दिक्क़त न हो।
उन्होंने कहा की समय पर छात्रों को भोजन मिलनी चाहिए। साथ ही मेस में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
छात्रावास के मेस में प्रतिदिन औसतन 80 से ज्यादा छात्र खाना खाते हैं। हॉस्टल के छात्रों ने अधीक्षक को बताया की मेस में खाना बढ़िया दिया जा रहा है। घर के जैसा भोजन का स्वाद मिल रहा है। इससे उनके समय की भी बचत हो रही है। खाना बनाने में लगने वाले अतिरिक्त समय को अब वे लोग पढ़ाई में लगा रहे हैं।
छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा की हॉस्टल में अनुशासन का सख़्ती से पालन कराया जा रहा है। वे खुद सभी चीजों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते रहते हैं।
दरबान को आवंटित समय में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किये। सफाई कर्मियों को हॉस्टल परिसर में नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने छात्रों और कर्मियों की दैनिक उपस्थिति पंजी, विजिटर रजिस्टर, पुस्तकालय रजिस्टर, मेस रजिस्टर आदि की भी जाँच की। उन्होंने गार्ड को आदेश दिया की बाहरी कोई भी व्यक्ति छात्रावास के भीतर प्रवेश या आवासन न करे। छात्र भी अपने अभिभावक से हॉस्टल कैम्पस में बने निर्धारित शेड में ही मिलेंगे। छात्रों के कमरे के भीतर बाहरी कोई भी व्यक्ति, दोस्त या रिश्तेदार प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने कल्याण विभाग के हॉस्टल संचालन के नियमों को सख़्ती से लागू करने का आदेश दिए। अधीक्षक ने हॉस्टल के छात्रों को पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने और नौकरी हासिल करने की अपील की। उन्होंने छात्रों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा की नये साल के जनवरी से हॉस्टल में छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञयों द्वारा मार्गदर्शन भी कराया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!