
कानपुर से बड़ी खबर
कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है कानपुर कमिश्नरेट ने छापेमारी करते हुए हवाला और अवैध लेनदेन का बड़ा रैकेट पकड़ा है मौके से 2 करोड़ रुपए नगद बरामद भी किए हैं साथ ही 70 किलो चांदी भी बरामद की गई है जिसकी अनुमानित लागत दो करोड़ रुपए होगी,इसके अलावा मौके से नेपाली करंसी भी मिली है पुलिस ने इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है जानकारी अनुसार कानपुर के धनकुट्टी के घनी आबादी वाले इलाके में एक मकान में क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापेमारी करी है सूचना पर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल, ज्वाईंट सीपी विनोद कुमार भी पहुंचे इस संबंध में एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि किसी गुप्ता का मकान है जहां पुलिस ने छापेमारी करके चार लोगों को गिरफ्तार किया है अभी पुलिस ने लगभग दो करोड़ कैश और करीब 70 किलों चांदी भी बरामद करी है आगे इनका गिरोह है और कौन लोग शामिल हैं उसका भी पता लगाया जा रहा है पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसकी पुलिस साझा करेंगी
रिपोर्ट अनूप कुमार निषाद








