

छिंदवाड़ा धार्मिक समाचार छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग इमली खेड़ा चौक में सात दिवसीय संकट से महापुराण का समापन सेंधवा से आए पंडित ललित नागर जी के सानिध्य में संपन्न हुआ भारी संख्या में पुरुष महिला एवं श्रद्धालु एकत्रित हुए शिव महापुराण के आखिरी दिन भव्य आरती के पश्चात भक्तों को रुद्राक्ष प्रदान किए गए तत्व महाप्रसाद में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया आपको बताते चले साहू परिवार श्री कपूर संत साहू के विशेष सौजन्य से यहां सात दिवसीय महापुराण कथा का आयोजन किया गया था साथ दिवसीय महा कथा में पंडित ललित नागर जी जो राष्ट्रीय विख्यात संत है उन्होंने अपने मुखाग्ने से शिव महापुराण की विशेष कथा लोगों को प्रदान की तथा सलाहकार एकता एवं अपने धर्म की इतिहास अपने नई पीढ़ी को सिखाएं जिससे कि वह अपने धार्मिक अनुष्ठान कपूर परिपूर्ण पालन कर सके। ।।



