
छेड़छाड़ के आरोपियों पर मेहरबान खंडासा पुलिस, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
अयोध्या
जनपद के थाना खण्डासा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही व्यक्ति पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस चौकी से लेकर सीओ कार्यलय तक शिकायती पत्र दिया। लेकिन दस दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी खण्डासा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने आरोप लगाया है कि बीते 24 अक्टूबर की रात का इब 9:00 बजे जब उसके पिता खेत की ओर गए थे तथा मां बर्तन मांज रही थी तभी गांव का एक व्यक्ति घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा जब युवती इसका विरोध करते हुए चिल्लाई तो आरोपी के घर के अन्य लोग भी पहुंच कर मारते-पीटते हुए कपड़े फाड़ दिए। घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने सुबह चौकी पर बुलाया मगर कोई
कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता का कहना है कि तहरीर लेकर थाने और सीओ साहब के पास भी गई थी। वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा गया था कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। युवती ने बताया कि खण्डासा चौकी पुलिस आरोपियों के घर आती है। और चली जाती है किसी को पकड़










