A2Z सभी खबर सभी जिले की

जनपद चित्रकूट स्थित महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर के निकट पर्यटक सुविधा केन्द्र की स्थापना कार्य का निरीक्षण किया गया।

चित्रकूट 11 नवंबर 2025

जनपद चित्रकूट स्थित महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर के निकट पर्यटक सुविधा केन्द्र की स्थापना कार्य का निरीक्षण किया गया।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा आज दिनांक 11.11.2025 को जनपद चित्रकूट स्थित महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर के निकट पर्यटक सुविधा केन्द्र की स्थापना कार्य, जनपद चित्रकूट की तहसील मानिकपुर के ग्राम बगरेही में महर्षि बाल्मीकि सांस्कृतिक केन्द्र का भवन निर्माण कार्य,का निरीक्षण किया गया। उक्त निर्माण कार्य यूू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेषन लि0, बॉदा द्वारा कराये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उप निदेषक पर्यटन एवं कार्यदायी संस्था अपर परियोजना प्रबन्धक उपस्थित रहे।

सर्व प्रथम जनपद चित्रकूट स्थित महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर के निकट पर्यटक सुविधा केन्द्र की स्थापना कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य की स्वीकृति पर्यटन अनुभाग लखनऊ उ0प्र0 षासन द्वारा दि0 31.07.2023 को दी गयी है, जिसकी स्वीकृति धनराषि रू0 1120.79 लाख (जी0एस0टी0 अतिरिक्त) की प्राप्त हुयी है। जिसके सापेक्ष कार्यदायी संस्था को दो किस्तो में धनराषि रू0 1049.47 लाख अवमुक्त की गयी है। निरीक्षण के समय मिट्टी की लेवलिंग का कार्य, पर्यटक सुविधा केन्द्र भवन के बेसमेन्ट, भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का स्ट्रक्चर कार्य व बेसमेन्ट में ट्रीमिक्स फ्लोंिरग एवं रैम्प की ढलाई का कार्य पूर्ण, भवन के प्लास्टर, इलेक्ट्रिकल, प्लम्बिंग, वायरिंग का कार्य, फ्लोर में टाइल्स लगाने का कार्य, फॉल सीलिंग लगाने का कार्य भवन के अन्दर के भाग में पुट्टी लगाने का कार्य एवं भवन के बाहरी भाग में स्टोन क्लेडिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया है।
तत्पष्चात महर्षि बाल्मीकि सांस्कृतिक केन्द्र का भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गय। उक्त कार्य की स्वीकृति संस्कृति विभाग लखनऊ, उ0प्र0 षासन द्वारा दि0 22.02.2023 को प्राप्त हुई, जिसकी स्वीकृति धनाषि रू0 1303.47 लाख प्राप्त हुयी है, जिसके सापेक्ष कार्यदायी संस्था को पॉच किस्तो में धनराषि रू0 1232.97 लाख अवमुक्त की गयी है। निरीक्षण के समय बोरिंग का कार्य, बाउण्ड्रीवाल के रिटेनिंगवाल का कार्य पूर्ण पाया गया। बाउण्ड्रीवाल के ंिचनाई का कार्य पूर्ण, ग्रिल लगाने का कार्य प्रगति पर, भवन का स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण, फॉल सीलिंग, प्लम्बिंग, वायरिंग, प्लास्टर व स्टोन क्लेडिंग का कार्य प्रगति पर, कनेक्टिंग ब्रिज के सुपर स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण एवं ब्रिज के स्लैब हेतु शटंिरंग का कार्य प्रगति पर पाया गया है।

उक्त के अतिरिकत जिलाधिकारी द्वारा जनपद चित्रकूट में स्थित कोठी तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य का भी निरीक्षण किया गया । उक्त कार्य की स्वीकृति पर्यटन अनुभाग लखनऊ, उ0प्र0 षासन द्वारा दि0 01.12.2023 को दी गयी है, जिसकी स्वीकृति धनाषि रू0 226.73 लाख प्राप्त हुयी है। जिसके सापेक्ष कार्यदायी संस्था को प्रथम किस्त के रूप में धनराषि रू0 181.00 लाख अवमुक्त की गयी है। उक्त परियोजना में कफेट एरिया ब्लाक, ब्यूटीफिकेशन वॉल एवं स्टोन वर्क, कुण्ड का निर्माण व जीर्णोद्वार कार्य, तालाब एरेटर की आपूर्ति व स्थापना, रिटेनिंगवाल, साइट डेवलपमेन्ट, बाह्य एवं कुण्ड की विद्युतीकरण, लैण्डस्केपिंग व हर्टीकल्चर वर्क, बेन्च, डस्टबिन व साइनेज का कार्य प्रस्तावित है। काठी तालाब की रिटेनिंग वाल कुछ हिस्से में गिरी हुई पायी गयी। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि दीवाल में क्रैक आ जाने के कारण दीवार गिराई गयी है, जिसका षीघ्र ही निर्माण कराया जायेगा। निरीक्षण के समय 30 प्रतिशत रिटेनिंगवाल का कार्य पूर्ण, शेष रिटेनिंगवाल का कार्य, लैण्ड स्केपिंग व हर्टीकल्चर का कार्य प्रगति पर, घाट की सीढियों में रेड स्टोन लगाने का कार्य, फिनिशिंग का कार्य एवं डस्टबिन व साइनेज लगाने का कार्य प्रगति पर पाया गया है। कोठी तालाब में पानी भरा हुआ है, जिसकी साफ-सफाई आदि का कार्य कराया जाना आवष्यक है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देषित किया गया कि पानी की निकासी तथा साफ-सफाई आदि का नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्ताव तैयार कराया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी सस्था के अधिकारियों को निर्देष दिये कि लालापुर में कराये जा रहे उपरोक्त निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाते हुए निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक कार्य पूर्ण करायें। साथ ही उप निदेषक पर्यटन को कराये जा रहे कार्यो का प्रभावी अनुश्रवण किये जाने के निर्देष दिये गये ताकि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण हो सकें।

उपरोक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान महर्षि बाल्मीकि आश्रम के समीप प्लास्टिक की थैलियॉ आदि पड़ी हुई थी तथा काफी गन्दगी पायी गयी। जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारा आयोजित करने के उपरान्त गन्दगी फैला दी जाती है। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी मानिकपुर को निदेष दिये गये कि भण्डारा आयोजकों से आदि से वार्ता कर उचित स्थान में कूडा आदि रखवाकर उसका निस्तारण कराया जाये तथा जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा उपरोक्त स्थल की समुचित साफ-सफाई कराई जाये।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!