
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड
धार 13 जनवरी 2026।*
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा आज जनपद पंचायत डही में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे तथा विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं एवं मांगों के आवेदन प्रस्तुत किए गए। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदनों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान पानी की टंकी निर्माण, पुलिया निर्माण, सड़क निर्माण, भूमि आवंटन, पेंशन, हैंडपंप खनन, अनुकंपा नियुक्ति, शौचालय निर्माण, सीएम राइज स्कूल के कार्य की धीमी गति, बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितलाभ, महिला एवं बाल विकास परियोजना अंतर्गत डही में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति, सिदड़ी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की जर्जर स्थिति, संबल योजना सहित अन्य विभागीय विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में विशेष रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित जल आपूर्ति एवं पेयजल समस्याओं को लेकर अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जल से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि नव-निर्मित एवं निर्माणाधीन सड़कों के रोड शोल्डर एवं आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। इस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क शोल्डर एवं आसपास किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति न दी जाए, तथा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
एक आवेदक द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद स्तर की बैठकों में जनपद स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते हैं। इस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्पष्ट किया कि जनपद पंचायत की सामान्य सभा बैठकों एवं जनपद स्तरीय बैठकों में संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। अनुपस्थिति की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को आवश्यक रूप से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि डही क्षेत्र दूरस्थ क्षेत्र है, अतः यहाँ आने वाले जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यालयों, संस्थाओं एवं कार्यों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके और आमजन को समय पर लाभ प्राप्त हो।
प्रदेश में नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रारंभ किए गए “स्वच्छ जल अभियान” के अंतर्गत जनसुनवाई में जल संबंधी समस्याओं की सुनवाई कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए। साथ ही जनपद पंचायत डही परिसर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल की शुद्धता की जांच की गई तथा उपस्थित ग्रामीणों को पेयजल की गुणवत्ता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।



