
जनपद मिर्जापुर थाना चुनार ग्राम सभा रैपुरिया निषाद बस्ती दुर्गा आभूषण व दान-पात्र चोरी करने के सम्बन्ध में। जी मन्दिर में सोने व चाँदी के
आज दिनांक 29.08.2025 ई० को रात्रि लगभग 1 बजे की घटना ग्राम रैपुरिया में स्थित दुर्गाजी मन्दिर में तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर माँ दुर्गा के प्रतिमा पर पहनाये हुए सोने व चाँदी का आभूषण एक अदद चाँदी का क्षत्र व एक अदद चाँदी का मुकुट व एक सोने का हार व एक सोने का मंगल सूत्र व एक चाँदी का करधनी व दान पात्र कुल लगभग चार लाख रूपये की सम्पत्ति चोरो ने चोरी कर ली। पता उस समय चला जब मन्दिर के पुजारी शम्भूनाथ पुत्र स्व० पंचम निवासी उपरोक्त ने मन्दिर का पूजा करने हेतु समय सुबह 3:35 बजे उन्होंने पूजा करने हेतु गये तो देखा की मन्दिर का चैनल व ताला टुटा पाया। इतना देखते ही शम्भूनाथ ने आवाक रह गया। पुजारी ने तब प्रार्थी को फोन किये तो प्रार्थी ने आकर 112 नम्बर पर फोन किये तो मौके पर 112 नम्बर की पुलिस पहुँची। तब जाकर मन्दिर में लगे सी० सी० टी० वी० फुटेज को देखा गया। उक्त घटना से प्रार्थी व गाँव के सभी व्यक्तियों के आस्था को चोट पहुँची है।
चोरों की इतनी मनमानी की चुनाव थाने के अंतरगत रायपुरिया गांव में मन दुर्गा माता मंदिर के अंदर सोने और चंडी के आभूषण चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर ने माता का आशीर्वाद लेकर मंदिर का तारा तोड़ा दान पेटी में से पैसे चुराने को सिंगार किया गया अब सोने और चांदी के आभूषण निकलते हुए . माता का आभूषण चोरी हो जाने पर रैपुरिया निषाद बस्ती गांव के लोग बहुत क्रोधित आकृति देखें कि उपरोक्त प्रकरण को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए तत्काल मन्दिर में लगे सी० सी० टी० वी० फुटेज जॉचोपरान्त पकड़े जाने पर अपराधी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने की आज्ञा प्रदान की जावें। कठोर दण्डात्मक