
जनपद में गुम/खोए हुए कुल 293 स्मार्ट मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब ₹40 लाख) की सफलतापूर्वकबरामदगी कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपूर्द

“सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आमजन के खोए/गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल एवं मोबाइल मिसिंग प्रार्थना पत्रों के आधार पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है। नितेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ‘विवेक जावला क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी स्वाट टीम सर्विलांस मय टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर की गयी तत्परता पूर्ण कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी 293 स्मार्ट मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब ₹ 40 लाख) को बरामद किया गया है. जिन्हें आज पुलिस लाइन स्थित मॉ विन्ध्यवासिनी सभागार कक्ष में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीजापुर द्वारा उनके वास्तविक स्वामियो को सुपुर्द किया गया, गुम हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामी हर्ष से अभीभूत होकर एक साथ मिलकल बोले बरामद 293 स्मार्ट मोबाइल फोन एवं आवेदक गण का विवरण निम्नवत हैं – मोबाइल गुम होने पर तुरन्त नजदीकी थाना अथवा CEIR पोर्टल (https://ceir.gov.in) पर अपनी शिकायत दर्ज कराए।
बरामदगी करने वाली टीमः – निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम मीरजापुर। उप-निरीक्षक प्रदीप सिंह, एसओजी टीम मीरजापुर। मुख्य आरक्षी आशुतोष सिंह, सर्विलांस सेल मीरजापुर। मुख्य आरक्षी नितिन कुमार सिंह, सर्विलांस सेल मीरजापुर। मुख्य आरक्षी चन्दन सिंह. सर्विलास सेल मीरजापुर। आरक्षी सत्यम सिंह, सर्विलास सेल मीरजापुर।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹25,000.00 /- के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


