
लखीमपुर खीरी, 10 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन पूर्ण कर लिया है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र 137-पलिया, 138-निघासन, 139-गोला गोकरननाथ, 140-श्रीनगर (अ.जा.), 141-धौरहरा, 142-लखीमपुर, 143-कस्ता (अ.जा.) तथा 144-मोहम्मदी के सभी मतदेय स्थलों की सूची तैयार कर 10 नवंबर 2025 को प्रकाशित कर दी गई है।
यह प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची निःशुल्क निरीक्षण हेतु संबंधित तहसील कार्यालयों, जिला निर्वाचन कार्यालय खीरी तथा ऑनलाइन डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी मतदेय स्थल के निर्धारण को लेकर किसी व्यक्ति या संस्था को कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वह 18 नवंबर 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय, खीरी में प्रस्तुत कर सकता है।




