
विदिशा – कुरवाई बिकास खंड मे जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चयनित नवांकुर संस्था सरकंडी सेक्टर बरवाई विकास खंड कुरवाई जिला विदिशा द्वारा आज बरवाई में सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बरवाई सेक्टर की सक्रिय ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित रहे। बैठक में जिला समन्वयक मेडम द्वारा सभी समितियों को अपने अपने अपने प्रस्फुटन ग्रामो में परिषद के कार्यक्रम और गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं अभियानों को समितियों द्वारा धरातल पर उतारा जाए।सेक्टर की सभी सक्रिय समितियों को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करने हेतु मार्गदर्शन दिया। विकासखंड समन्वयक आशीष जैन ने उपस्थित समस्त समितियों से bsw एवं msw में नवीन छात्र छात्राओ के प्रवेश कराने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सभी सक्रिय समितियों को जन अभियान परिषद के कार्यो व उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी समझाया गया इस बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक मेडम जी विकास खंड समन्वयक श्री अशीष जैन जी सेक्टर बरवाई की पांचों नवीन ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां एवं नवांकुर संस्था सरकंडी उपस्थित रहे।