
जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर पंडित श्री संजय पांडेय जी इंदौर मध्यप्रदेश से
*कृषि कॉलेज के पास 120 इलेक्ट्रिक बसों के डिपो निर्माण का निरीक्षण*
आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आज प्रातःकाल शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण 
गया। इस दौरान अपर आयुक्त श्री अर्थ जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त ने झोन क्रमांक 18 अंतर्गत कृषि कॉलेज के समीप प्रस्तावित सिटी बस डिपो स्थल का निरीक्षण किया, जहाँ 120 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु आधुनिक डिपो एवं चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जाएंगे। यह डिपो शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को पर्यावरण अनुकूल बनाएगा।
इसके पश्चात नायता मुंडला स्थित नवीन बस स्टैंड एवं वहां निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन के कार्यों की प्रगति का अवलोकन करते हुए आयुक्त ने कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान भूरी टेकरी से नायता मुंडला बस स्टैंड तक निर्माणाधीन आर ई–2 सड़क कार्य का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने सड़क निर्माण में बाधक शासकीय क्वार्टर हटाने तथा बाधित बस्ती के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चरणबद्ध रूप से शिफ्ट करने के निर्देश दिए।















