A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेइन्दौरमध्यप्रदेश

जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से *पीले चावल देकर और ढोल ताशे बजाकर लोक अदालत का दे रहे हैं निमंत्रण, करदाताओं को डोर टू डोर जा कर दी जा रही है सूचना*

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव एवं राजस्व प्रभारी श्री निरंजनसिंह चौहान ने बताया कि *शासन निर्देशानुसार दिनांक 13 दिसंबर 2025* को इंदौर के समस्त 22 झोनल कार्यालय, रजिस्टार कार्यालय व निगम मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत के तहत करदाताओं / जनता की सुविधा के लिए सम्पत्तिकर एवं जलकर में अधिभार की छुट के लिए शिविर लगाए जाएंगे

जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से *पीले चावल देकर और ढोल ताशे बजाकर लोक अदालत का दे रहे हैं निमंत्रण, करदाताओं को डोर टू डोर जा कर दी जा रही है सूचना*

 

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव एवं राजस्व प्रभारी श्री निरंजनसिंह चौहान ने बताया कि *शासन निर्देशानुसार दिनांक 13 दिसंबर 2025* को इंदौर के समस्त 22 झोनल कार्यालय, रजिस्टार कार्यालय व निगम मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत के तहत करदाताओं / जनता की सुविधा के लिए सम्पत्तिकर एवं जलकर में अधिभार की छुट के लिए शिविर लगाए जाएंगे

 

महापौर, आयुक्त एवं राजस्व प्रभारी के निर्देशानुसार 13 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत की अधिक से अधिक करदाताओं को जानकारी प्राप्त हो इसके क्रम में आज *झोन क्रमांक 3* के सहायक राजस्व अधिकारी श्री अनिल निगम द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र *राजवाड़ा-किशनपुरा में रोड एवं व्यापारिक क्षेत्र में ढोल ताशे बजाकर* प्रत्येक दुकान पर जाकर व्यापारियों से आगामी 13 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत मैं सरचार्ज में दी जा रही छूट की जानकारी दी गई एवं *करदाताओं को पीले चावल* बांटे गए। इस दौरान *राजबाड़ा-किशनपुरा व्यापारी एसोसिएशन* के अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह चौहान एवं अन्य प्रतिनिधियों निगम की इस अनूठी पहल की सराहना की।

Back to top button
error: Content is protected !!