

निवाड़ी , शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई।
कलेक्टर श्रीमती भिडे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा, “जनसुनवाई आमजन की समस्याओं के समाधान का प्रमुख मंच है, इसे गंभीरता से लें। जमीनी स्तर पर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पृथ्वीपुर तहसील के आवेदकों की समस्याएं सुनी
तकनीक का उपयोग करते हुए कलेक्टर ने पृथ्वीपुर तहसील के आवेदकों की समस्याएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से सुनीं। पृथ्वीपुर निर्वाचन कार्यालय में तहसीलदार शुभम मिश्रा, नायब तहसीलदार दिनेश चंदेल की उपस्थिति में आवेदकों ने अपनी समस्या रखी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में 67 आवेदनों पर सुनवाई हुई। जनसुनवाई के दौरान पेंशन, राशन पात्रता पर्ची, बीपीएल सूची, राजस्व सीमांकन, अवैध कब्जा और दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने आमजन की शिकायतों और समस्याओं का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री मनीषा जैन सहित सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।







