
भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों की रहेगी छुट्टी ।
जयपुर लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जयपुर के जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि विद्यालयों में 12 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 वीं तक की छुट्टी रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी कर कहा है कि जयपुर शहर एवं ग्रामीण के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जयपुर में जगह जगह पानी भराव हो गया है सड़कों में नदियों का रूप ले रखा है । आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है। प्रशासन ने किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए एहतियातन विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।




