
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। जलालपुर थाने में युवक की बेरहमी से दरोगा व सिपाहीयो ने किया पिटाई ।।
जौनपुर यूपी ।। थाना जलालपुर अंतर्गत ताला मझवारा गांव निवासी युवक श्याम प्यारे ने थाने पर तैनात दरोगा व पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे थाने पर बुलाकर बेरहमी से मारा पीटा गया और जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया l
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पिता से पारिवारिक विवाद हुआ था इसी मामले में उसके पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र दिए थे l
बताया जाता हैं कि इसी प्रकरण को लेकर थाने पर दरोगा रोहित राज यादव, अनिल तिवारी, सिपाही प्रभात मौर्य और दो अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे थाने पर बुलाकर जमकर मारा पीटा l
जिसके दौरान वह बेहोश हो गया, होश आने पर उसका देर शाम चालान भी 151 में कर दिया गया बाद में जमानत पर वह रिहा हुआ l
इसी कारण पीड़ित युवक श्याम प्यारे काफी डरा व सहमा हुआ है l अब यह देखना यह है कि जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के द्वारा इन पुलिसकर्मियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कब तक किया जाता है l