
विदिशा – कुरवाई बिकासखंड मे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद चयनित नवांकुर संस्था सिरावदा प्रगति सेवा समिति द्वारा जल संरक्षण श्रमदान क़र
बेगमति नाले पर “बोरी बंधान कार्यक्रम” सफलता पूर्वक आयोजन हुआ बेगमति नाले पर आज चयनित नवांकुर संस्था सिरावदा प्रगति सेवा समिति के द्वारा एवं स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से “बोरी बंधान कार्यक्रम” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण वर्षा ऋतु एवं तेज बहाव के दौरान नाले के कटाव को रोकना, आसपास के क्षेत्रों में पानी के ठहराव एवं बाढ़ जैसी स्थिति से बचाव करना तथा ग्रामीणों को सुरक्षित रखना था।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री आशीष जी जैन परामर्शदाता संदेश अग्रवाल कमलेश जी साहू कुमारी वर्षा राजपूत श्री उज्बेद्र सिंह चौहान पूजा भार्गव नवांकुर संस्था के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कुशवाहा कार्यक्रम समन्वयक मुन्नालाल कुशवाह एवं समस्त सीएम सीएल डीपी के छात्र एवं छात्राएं ग्रामीणजन सौरभ विश्वकर्मा अंकित प्रजापति जतिन सुमित सुमित कुशवाहा सरवन कुशवाहा गुलशन रघुवंशी आदर्श विश्वकर्मा मोहित गौरव सोनू अनिल माखन मिथुन सुमित राघव रूपेश तोमर शिशुपाल संदीप अतुल सूर्यांश दुर्गेश डब्बू त्रिवेंद्र राघवेंद्र शर्मा की कार्यक्रम मे उपस्थिति रही यह कार्य समुदाय की भागीदारी और आपसी सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।











