A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरबाँदा

जसपुर में श्रीमद्भागवत सप्ताहयज्ञ का भव्य शुभारंभ

जसपुरा में श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ का भव्य शुभारंभ

कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भजन-कीर्तन के बीच गूंजे जयकारे

 

जसपुरा। कस्बे में मंगलवार को श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस मौके पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। चक्रपाणि अवस्थी, अरुण कुमार अवस्थी और दीनदयाल अवस्थी के नेतृत्व में नगर की गली-गली से होती हुई यात्रा निकली। सिर पर कलश धारण किए महिलाओं और कन्याओं ने भजन-कीर्तन के साथ नगर भ्रमण किया। जय श्रीकृष्ण और हरि बोल के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।

कलश यात्रा दीनदयाल अवस्थी के निज निवास से विधि-विधान के साथ शुरू हुई। श्रद्धालुओं ने पवित्र जल से कलश भरकर नगर भ्रमण किया। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।”आज से कथा का शुभारंभ”कलश यात्रा के बाद दीनदयाल अवस्थी के निवास स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। प्रथम दिन कथावाचक माया श्री ने श्रीमद्भागवत महापुराण की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को धर्म, भक्ति और मोक्ष के मार्ग पर ले जाने वाली अमृत कथा है। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजकों ने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि वे प्रतिदिन कथा में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।

Back to top button
error: Content is protected !!