
सुसनेर। नगर के वार्ड क्र 09 मालीपुरा में विगत 10 माह पूर्व सार्वजनिक चालू शौचालय को रातों रात भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से तोड़ा गया था जिसकी वार्ड वासियों द्वारा अनेक शिकायती आवेदन ओर समाचार पत्रों में खबर प्रकाशन के महीनों बीत जाने के बाद शासन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ओर आज वही भू माफिया इसी जगह पर बेखौफ होकर सार्वजनिक नाले को जमीदोज कर इस सार्वजनिक जगह पर शासन प्रशासन की आंख के नीचे अतिक्रमण कर कॉलोनी का रास्ता बना रहे हैं जो नगर में फिर एक बार जन चर्चा का विषय बन गया आखिर कब तक भूमाफिया सरकारी संपत्ति को तोड़ बेखौब घूमते रहेंगे और प्रशाशन खाली हाथ बैठे रहेगी। इस पूरे मामले में महीनों बीत जाने के बाद प्रशाशन की चुप्पी कई बड़े सवाल खड़े करती है।वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,
7415389901





